Instagram Reels on WhatsApp:सोशल मीडिया पर Meta के पास Instagram और WhatsApp नाम से दो ऐप्स हैं. जो दुनियाभर में लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. WhatsApp का प्रयोग लोग इंस्टेंट मैसेज भेजने के लिए करते हैं.

वही Instagram पर यूजर्स फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. Instagram पर अकसर यूजर्स रील्स फीचर्स का प्रयोग करते हैं. लेकिन अब ऐसा लगता हैं कि लोग WhatsApp के जरिए से भी रील्स देख सकते हैं. Meta जल्द ही WhatsApp पर भी रील्स का फीचर लाने जा रहा हैं.

WhatsApp पर भी देख सकते हैं रील्स

अगर आप भी WhatsApp के जरिए Instagram वाले रील्स देखना चाहते हैं तो आपको सीधे WhatsApp पर देख सकते हैं. हालांकि WhatsApp पर अभी आपको बहुत कम रील्स देखने को मिलेंगी. लेकिन आने वाले समय में आपको अधिक से अधिक रील्स देखने को मिल सकती हैं. Meta AI के जरिए रील्स देखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पडेंगे.

रील्स देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना है. इसके बाद आपको सबसे ऊपर नीला गुलाबी गोला नजर आएगा, उस पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक चैट बॉक्स खुलेगा, वहां लिखें ‘Show me Instagram reels’. इसके बाद मेटा एआई आपको कुछ रील्स दिखाएगा. हालांकि इसकी संख्या कम होगी और आप सीधा इंस्टाग्राम पर एक्सेस कर लेंगे.

खास अकाउंट के रील्स भी कर सकते हैं एक्सेस

बता दें कि अगर आपको किसी खास अकाउंट के रील्स देखने हैं तो आप “मुझे [अकाउंट का नाम] के Reels दिखाओ” लिखकर भेज दें. इसके बाद आपको उस अकाउंट का रील दिख जाएगा. इस फीचर को जल्द ही पूरी तरह से रोल आउट किया जा सकता है.