IMD ALERT: मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक तेज तूफान आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इसके कारण देश के कई इलाकों में बारिश होगी. वहीं, पहाड़ों पर बर्फभारी के आसान बन रहे हैं. , आईएमडी ने कहा है कि इससे उत्तर, पश्चिम, और मध्यभारत के बड़े हिस्सों में तापमान में गिरावट में दर्ज की जाएगी.

IMD ALERT

बर्फभारी और बारिश होने का अनुमानः 

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को हल्की बर्फभारी और बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में 27 से 28 दिसंबर को हल्की से लेकर मध्यम बारिश और आंधी-तूफान आने की संभावना है. इस दौरान 30-50 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही हैं.

आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फभारी का अनुमान जताया जा रहा है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है. कश्मीर में कई स्थानों पर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में ठंड का प्रकोप जारी रहा. बकौल मौसम विभाग श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में कितनी शराब की बोतल ले जा सकते हैं आप? रेलवे के नियम और कानून तोड़ने की जान लीजिए सजा