Ola Electric: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA बुधवार को इतिहास रच दिया. ओला ने देशभर में कुल 3,200 नए डीलरशिप की शुरुआत की हैं. इसके साथ ही कंपनी का स्टोर नेटवर्क चार गुना बढ़कर 4,000 हो गया हैं.

Ola Electric

ओला देश की पहली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जिसने एक ही दिन में एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में स्टोर की शुरुआत की हैं. इस उपलब्धि की जानकारी Ola Electric के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भविष अग्रवाल ने कहा, “हमने वादा किया था, और अब हमने उसे पूरा किया है! आज हमने अपने नेटवर्क का विस्तार देश के हर शहर, कस्बे और तालुका तक कर रहे हैं. सर्विस सेंटर के साथ-साथ खोले गए हमारे नए स्टोर इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी और एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाएंगे.”

Ola Electric

गोल्ड प्लेटेड OLA S1 Pro जीतने का मौका :

भाविश अग्रवाल ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए एक गोल्ड प्लेटेड S1 Pro ओला  स्कूटर लॉन्च कर दिया. यह स्कूटर रियल 24 कैरेट गोल्ड से प्लेटेड होगा. स्कूटर के ग्रैब हैंडल, व्हील रिम्स, फुट पेग्स और साइड स्टैंड, सभी असली सोने से बनाए गए हैं. इसे जीतने का मौका 25 दिसंबर को ओला स्टोर्स पर मिला.

गोल्ड प्लेटेड OLA S1 Pro जीतने के नियम :

  • इस खास स्कूटर को जीतने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
  • ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें. ओला स्कूटर को खोजें, तस्वीर खींचें और शूट करें.
  • नजदीकी ओला स्टोर पर जाएं, सेल्फी लें और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.
  • 25 दिसंबर को ओला स्टोर विजिट कर, फॉर्म भरें और डिजिटल कार्ड स्क्रैच करें.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 के लिए कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन पर होगी खास व्‍यवस्था, 50 ट्रेनों का होगा ठहराव