UP Police Constable : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का परिणाम को लेकर इंतजार अगले कुछ घंटो में खत्म कर दिया जाएगा. UPPRPB अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbp.gov.in पर जारी करेगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बोर्ड से अक्तूबर महीने के अंत तक पुलिस परीक्षा के नतीजे घोषित करने के साथ ही सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है.उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है.

उत्तर प्रदेश पुलिस सरकारी रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. इस साल देशभर के 30 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दी थी.

सीएम के आदेश पर आ रहा है सरकरी रिजल्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड को सरकारी रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने का आदेश दिया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि रिजल्ट इस महीने यानी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिया जाना चाहिए.

बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. इससे पहले फरवरी में हुई परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था.

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कैसे चेक करें?

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-

  1.  यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें.
  2.  वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  3.  लॉगिन विंडो पर मांगी गई सभी डिटेल्स एंटर करें.
  4.  सबमिट पर क्लिक करते ही अगले पेज पर सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  5. स्कोरकार्ड की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें.