UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट की आस लगाए बैठे हैं। इंतजार है कब इस भर्ती का रिजल्ट जारी हो और उन्हें पता लग सके कि उनकी किस्मत चमकी है या फिर अभी और संघर्ष करना पड़ेगा।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के लिए दो चरणों में परीक्षा का आयोजन कराया था। पहले चरण का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को किया गया था. दूसरा चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को हुई थी. परीक्षा दो पालियों में हुई. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक.

कब आएगा UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का Result?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोषणा की है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के अंत तक जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को निर्देश दिया है कि कांस्टेबल रिजल्ट तैयार कर इसे इसी महीने के अंत ताक जारी किया जाए।

रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा भर्ती बोर्ड

पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द से जल्द कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए प्रक्रियाओं को पूरी करने में जुटा है ताकि रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी किया जा सके। मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि सीएम का निर्देश की इस महीने के अंत तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करें। भर्ती प्रारकीय को तेज़ी से पूरा करें और परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करें।

पास होने वाले उम्मीदवारों का होगा फिजिकल टेस्ट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जो अभ्यर्थी परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उन्हें भर्ती के दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट देना होगा। फिजिकल टेस्ट में सफल होने और डॉक्यूमेंट के सत्यापन के बाद वह नौकरी के पात्र हो जाएंगे।