UP Police Constable Cut Off: उत्तर प्रदेश पुलिस एवं भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से दिए गए आदेशों के मुताबिक दीवाली 2024 से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा जारी किया जाएगा. बताते चलें कि इस चयन सूची को न्यूनतम योग्यता अंकों के अनुसार रिलीज किया जाएगा. ‌प्राधिकरण यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ को रिजल्ट के साथ प्रकाशित करेगा.

जब यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ घोषित हो जाएगी तो इसे समस्त परीक्षार्थी जांच कर पाएंगे. दरअसल सफल उम्मीदवारों को फिर आगे के चरण में भेजा जाएगा. इस प्रकार से सभी परीक्षार्थियों के द्वारा प्राप्त अंकों पर निर्भर करेगा कि वे यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सफल हो पाए हैं या नहीं.

UP Police Constable Cut Off

यहां सबसे पहले हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से यूपी पुलिस कांस्टेबल हेतु परीक्षा करवाई गई थी. बताते चलें कि इसके माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को चुनकर कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. ‌

इसके चलते 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम को करवाया गया था. बताते चलें कि परीक्षा के पूरा होने के बाद से ही विद्यार्थियों को बेसब्री के साथ नतीजे का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो यूपीपीबीपीबी आने वाले कुछ दिनों के भीतर यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ और परिणाम को जारी करने वाला है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ चेक कैसे करें?

जो भी परीक्षार्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ को चेक और डाउनलोड करना चाहते हैं तो अभी पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से इसके प्रकाशित होने का इंतजार करें.

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ हेतु सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्राधिकरण की वेबसाइट पर चले जाना है.
  • इसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर कट ऑफ मार्क्स वाला लिंक ढूंढ कर उस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके सामने एक दूसरा पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको दिए गए विकल्पों में से कांस्टेबल विकल्प चुनना है.
  • जैसे ही आप कांस्टेबल के ऑप्शन को चुनेंगे तो आपके सामने यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ का पीडीएफ आ जाएगा.

आपको इस कट ऑफ के पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लेना है और फिर इसके बाद आप अंको को देख सकेंगे.