सरकार के एक फैसले के बाद 18 नवंबर सोमवार से शुरू हुए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 2 बड़ी गैस कंपनियो के शेयर धड़ाम हो गए. बाजार खुलते ही इन दोनों ही कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली और दोनों ही कंपनियों के शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए.
सरकार के इस फैसले के बाद ब्रोकरजे हाउस कंपनियों के इन दोनों कंपनियों के शेयरों की रेटिंग घटा दी है. बीएसई पर आज इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर 365.40 रूपये के भाव पर खुले और फिर देखते ही देखते ये गिरकर 324.80 रूपये के लेवल तक पहुंच गए.
ये कंपनी के 52 हफ्तों का लो प्राइस भी है. खबर लिखे जाने के समय दोपहर 2 बजे के आसपास इस कंपनी के शेयर 328 रूपये के आसपास कारोबार कर रहे थे.
महानगर गैस लिमिटेड कंपनी के शेयरों की बात करें तो ये सुबह 1180.30 रूपये के भाव पर खुले और फिर देखते ही देखते ये गिरकर 1075 रूपये के भाव पर पहुंच गए. इस कंपनी के 52 हफ्तों का लो प्राइज 1018 रूपये है. सोमवार दोपहर 2 बजे के आसपास इस कंपनी के शेयर 1135 रूपये के आसपास कारोबार कर रहे थे.
दरअस्ल सरकार ने फैसला लिया है कि सिटी गैस कंपनियों को प्राथमिकता के आधार पर आवंटन में फिर से कटौती की जाएगी. सिटी गैस कंपनियों के गैस आवंटन में कटौती का सीधा असर उनकी वित्तीय स्थिती पर पड़ेगा.
ये लगातार दूसरा महीना है जब कटौती की गई है. एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकनिज्म अब 40 से 45 प्रतिशत हो गया है. पहले ये 65 से 70 प्रतिशत तक था. वित्त वर्ष 2021 में ये 154 प्रतिशत तक पहुंच गया था.
इस कटौती की वजह से कंपनियों को अब महंगे आयतित ईधन पर निर्भरता बढ़ानी पड़ेगी. सीएनबीसी की रिपोट्स के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म जेफरिज ने महानगर गैस को बाय रेटिंग से हटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया है.
इसके अलावा इसका टारगेट प्राइस भी 1130 रूपये कर दिया गया है. वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का टारगेट प्राइस भी 330 रूपये से घटाकर 295 रूपये कर दिया गया है.