PM Awas Yojana: केन्द्र सरकार द्वारा जरूरतमंद बेघर लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही हैं. केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लक्ष्य बेघरों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत ग्रामीणों को एक लाख 20 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है ये राशि लाभार्थियों को 40 हजार रुपये की तीन किस्तों में प्रदान की जाती हैं.

भारत सरकार के द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में पत्र नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है. और उन्हें आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. आपको बता दे कि इस योजना का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही प्राप्त हो सकता है. और उन्ही का आवास निर्माण करवाया जाता है.

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024:

फिलहाल में केन्द्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना लिस्ट को पीएम आवास की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है. जिसमें वे सभी नागरिक शामिल किए गए हैं. जिन्होंने सफलतापूर्वक आवेदन किया था और जो पात्र पाए गए हैं.

यदि आपने भी कुछ समय पहले आवेदन किया था. तो आप भी जारी की जा चुकी पीएम आवास योजना लिस्ट 2024 को अपने डिवाइस में ऑनलाइन माध्यम से चेक कर ले. क्योंकि यदि आपका नाम इस लिस्ट में शामिल होता है तो निश्चित ही आप भी इस योजना का लाभ लेने की हकदार हो जाएंगे.

पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

वे व्यक्ति जिन्होंने अभी भी इस योजना का आवेदन पूरा नहीं किया है. और वह इसका आवेदन पूरा करना चाहते हैं. तो वह नीचे बताए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं :

  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • बीपीएल कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

पीएम आवास योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?

  • पीएम आवास योजना लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें और इसके होमपेज में जाएं.
  • अब आपको आवाज सॉफ्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और ड्रॉप डाउन मेनू में जाकर रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब सोशल ऑडिट रिपोर्ट सेक्शन में जाकर बेनिफिशियल डिटेल फॉर वेरीफिकेशन पर क्लिक करें.
  • इसके पश्चात एमआईएस रिपोर्ट पेज खुलेगा जिसमें आप अपने राज्य को चयन सेलेक्ट करे और अन्य आवश्यक जानकारी को सेलेक्ट करे.
  • अब आप पीएम आवास योजना को सेलेक्ट करें और कैप्चा कोड दर्ज कर दें.
  • अब आपके सामने पीएम आवास योजना लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक करें.
  • यदि आपका नाम इस लिस्ट में हो तो आप इसे डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें.
  • इस तरह आसानी से पीएम आवास योजना लिस्ट चेक कर सकते हैं.

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  • जिन्हें पहले लाभ प्राप्त हो चुका है उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
  • सरकारी पद पर कार्यरत नागरिकों को पात्र नहीं माना गया है.
  • जिनके पास में पहले से ही पक्का मकान था वह पात्र नहीं माने गए हैं.
  • पीएम आवास योजना लिस्ट में 18 वर्ष से अधिक आयु की के आवेदको को पात्र मानागया है.
  • जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय ₹6 लाख से अधिक है उन्हें पात्र नहीं माना गया है.

इन व्यक्तियों को मिलेगा लाभ

केवल वे सभी व्यक्ति जिनका सफलतापूर्वक आवेदन हो चुका है एवं उनका नाम सरकार के द्वारा जारी की जाने वाली पीएम आवास योजना लिस्ट में भी शामिल हो चुका है. केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ प्राप्त होने वाला है. और सरकार के द्वारा उन्हीं व्यक्तियों को वित्तीय सहायता बैंक खातों में उपलब्ध कराई जाएगी.