स्टैंडअप कॉमेडिय कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल की टू-व्हीलर कंपनी ओला पर एक बार फिर से तीखा प्रहार चालू कर दिया है.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट करके कई चीजों को सामने रखा है. अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने आरजे कश्यप नाम के यूजर्स की एक पोस्ट को शेय़र किया था. आरजे कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखने शुरु कर दिए हैं.
आरजे कश्य़प ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ओला ने अपने प्रत्येक सर्विस सेंटर पर 5 से 6 बाउंसर रखने शुरु कर दिए हैं. मैं अपने नजदीकी ओला सर्विस सेंटर गया. वहां मैंने देखा कि वहां मौजूद बाउंसर ग्राहकों के साथ बहस करते नजर आए. खास बात इस दौरान ये रही कि इसमें एक महिला ग्राहक भी शामिल थी जो बाउंसर से बहस कर रही थी. ऐसे में इस यूजर ने ओला की सर्विस पर सवाल उठाए.
ये लिखा कुणाल कामरा नेः
कुणाल कामरा ने आरजे कश्यप की पोस्ट को शेयर किया है, उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा हैं, कृपया कोई पत्रकार इस फैक्ट की जांच कर सकता है, अगर ये सच है तो ये वाकई में अनोखा है- बिक्री के लिए सेल्स टीम और बिक्री के बाद बाउंसर!
Please can a journalist fact check this.
If true this is truly unique –
Sales team for sales & Bouncers for after sales 😂😂😂 https://t.co/AGz6oKiKxP— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 20, 2024
इसकी बाद एक के बाद एक पोस्टः
कुणाल यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने अनमोल चौधरी नाम के एक यूजर की पोस्ट को शेयर किया. अनमोल चौधरी ने अपनी पोस्ट में कई फोटो और वीडियो में दिखाया है कि मुंबई के एक सर्विस सेंटर में ग्राहकों के सवाल देने के लिए बाउंसर मौजूद है. पोस्ट में दावा किया गया है कि इन बाउंसर के पासक हथियार भी हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कुणाल ने भाविश अग्रवाल को टैग किया. कुणाल ने इसमें लिखा है, भाविश, आपने ऐसा इनोवेटिव इंडियन प्रोडक्ट बेचा है कि आपको कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखने पड़े हैं…..
कुणाल ने पिछले 24 घंटों में ओला की सर्विस को लेकर कई पोस्ट और रीपोस्ट की है. इसमें उन्होंने ओला की सर्विस पर सवाल भी खड़े किए हैं. कुणाल की किसी भी पोस्ट पर इस बार भाविश का कोई जवाब नहीं आया है.
Hey @bhash You’ve sold such an innovative indian product you’ve had to hire bouncers to protect the staff…
😂😂😂 https://t.co/EewAzsX73h— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 20, 2024
पहले भी हो चुका है दोनों के बीच विवादः
कुणाल और भाविश के बीच एक्स पर इस महीने की शुरुआत में ही विवाद हो चुका है. कुणाल ने अपनी इस पोस्ट में ओला स्कूटर की सर्विस पर सवाल उठाए थे. इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिली थी. इसके बाद भाविश ने कुणाल को सलाह भी दे डाली. भाविश ने इस दौरान कहा था कि अगर वो इतनी परवाह करते हैं, इसलिए आइए और मदद कीजिए. उन्होंने इस दौरान ये भी लिखा कि वो उन्हें इस पेड़ ट्वीट या असफल करियर से भी ज्यादा पैसे देंगे.