Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री को तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के चलते एम्स लेकर जाया गया जहां उनका निधन हो गया.

Dr. Manmohan Singh का राजनीतिक करियर

वह दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. साथ ही उन्हें देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बदलावों के लिए भी जाना जाता है. आइए जानते हैं पूर्व पीएम डॉ. सिंह ने कहां से पढ़ाई-लिखाई की थी.

Manmohan Singh

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 में पश्चिम पंजाब के एक गांव में हुआ था. डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. Manmohan Singh को देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव के लिए याद किया जाता हैं. इसके साथ ही वे देश के प्रथम सिख प्रधानमंत्री भी थे.

कितना पढ़े-लिखे थे Manmohan Singh?

डॉ. मनमोहन सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री के अलावा एक महान अर्थशास्त्री के रूप में भी जाना जाता था. बंटवारे के वक्त उनका परिवार भारत चला आया था. Manmohan Singh ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा हासिल की थी. इसके बाद वह कैम्ब्रिज चले गए थे.

यहां से मनमोहन सिंह ऑक्सफोर्ड चले गए और वहां भी उच्च शिक्षा हासिल की थी. उन्हें ऑक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि मिली हुई है. आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह अर्थशास्त्र के टीचर रहे हैं और पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकनामिक्स में प्राध्यापक भी रह चुके थे.

कैसा रहा Manmohan Singh राजनीतिक करियर?

डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए सरकार में 2004 से लेकर 2014 तक लगातार 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. डॉ. मनमोहन सिंह का राजनीतिक करियर साल 1991 में शुरू हुआ जब वह पहली बार राज्यसभा सदस्य बने. वह पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री बने थे.

मनमोहन सिंह एक अक्टूबर, 1991 से 14 जून, 2019 तक लगातार पांच बार राज्यसभा के सदस्य रहे थे. इसके बाद वह 20 अगस्त, 2019 से 3 अप्रैल, 2024 तक फिर से राज्यसभा के सदस्य बने थे. डॉ. मनमोहन सिंह ने 1998 से 2004 तक सदन में नेता प्रतिपक्ष का भी पद संभाला था.

साल 1985 में राजीव गांधी की सरकार में मनमोहन सिंह को योजना आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने 5 साल तक ये पद संभाला. साल 1990 में वह पीएम के आर्थिक सलाहकार बने. डॉ. मनमोहन सिंह 1982 से 1985 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रहे. इसके अलावा उन्होंने साल 1966-1969 के बीच संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के लिए आर्थिक मामलों के अधिकारी के रूप में काम किया.

ये भी पढ़ें: OYO बुकिंग में यूपी के इस शहर का जलवा, सबसे ज्यादा होती है रूम की बुकिंग