Kaudi Ka Diya: सभी भारतीयों में  दीवाली की तारीख को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन बन रहा हैं. लेकिन अब यह कन्फ्यूजन खतम हो गया हैं. बता दें की 31 अक्टूबर 2024 को दीवाली का यह पावन पर्व मनाया जाएगा. जिसको देखते हुए भारतीय बजारो में रौनक काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. इस त्यौहार में माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती हैं. जिसके कारण बाजारों में माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी की मूर्तियों की डिमांड बढ़ जाती हैं.

आगरा की राजा मंडी बाजार में इस बार लक्ष्मी माता के दीपक, सजावटी स्टीकर, पीतल की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, बंधनवार, झूमर, कौड़ी के दीपक, माला और झालर जैसी कई आकर्षक वस्तुएं अभी से ही उपलब्ध हो गई हैं. सभी लोग इन सारी चीजो को अपने घर को सजाने के लिए काफी पसंद आती हैं और लोग इन्हे लेना भी पसंद करते हैं.

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बड़ी कौड़ी के दिए की डिमांड:

बता दें कि इस बार आगरा के राजा मंडी बाजार में पूजा और सजावट की दुकान लगाने वाले निखिल ने बताया की इस बार आधा दर्जन से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के दिए बनाए गए है जो माता लक्ष्मी के सामने जलाएं जाएंगे. उन्होनें बताया की इस बार सभी लोग कौड़ी के दिए की मांग काफी ज्यादा कर रहे हैं क्योंकि कौड़ी के दिए को काफी शुभ माना जाता हैं.

दीवाली का पूरा समान है बाजार में उपलब्ध:

बाजार में सामान खरीद रहे ग्राहकों का कहना है कि दीवाली के मौके पर घर को सजाने का उत्सव हर साल से इस बार खास हैं. दीवाली पर रंग बिरंगी सजावटो वाली सामान से पूरे बाजार में काफी ज्यादा रौनक दिखने लगती हैं. आगरा की राजा मंडी में आए हुए ग्राहकों ने बताया की इस बार बाजार में हर वह चीज मौजूद है जो लोगो को काफी पसंद आती हैं. इसी के साथ ग्रहको ने भी बताया की इस बार कौड़ी के दिए काफी ज्यादा बिक रहे हैं.