IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे के दूसरे दिन जब मैदान पर उतरी तो भारतीय खिलाड़ियों के बांह पर काली पट्टी बंधी हुई नजर आ रही थी. इस काली पट्टी से साफ था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शोक में हैं. दरअसल 26 दिसंबर को देर रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया.

IND vs AUS 4th Test

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरे देश में शोक की लहर हैं. यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को मैदान पर बांह में काली पट्टी बांध कर उतरी थी.

IND vs AUS

बता दें कि क्रिकेट में ब्लैक बैंड के साथ तभी किसी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं जब कोई बड़ा क्रिकेटर या फिर देश का कोई बड़े व्यक्तित्व प्रति शोक जाहिर करना होता है. ऐसे में हजारों मील दूर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

भारतीय खिलाड़ी जब शुक्रवार 27 दिसंबर(IND vs AUS) को मैदान पर उतरे तो सभी की बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी जिसे देखकर ज्यादातर लोग हैरान थे. हालांकि जिसको यह जानकारी थी कि गुरुवार की देर रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया हैं.

टीम इंडिया

उनको पता था कि भारतीय टीम उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी बांह पर काली पट्टी बांधे हुए हैं. भारती कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांध कर फील्डिंग(IND vs AUS) करने उतरे थे.

अधिकतर भारतीय खिलाड़ी और BCCI ऐसा करती हैं. कि देश का कोई बड़ा शख्स या क्रिकेटर का निधन हो जाता है तो उस शख्स की याद में खिलाड़ी काली पट्टी बांधे दिखाई देते है.

ये भी पढ़ें: OYO बुकिंग में यूपी के इस शहर का जलवा, सबसे ज्यादा होती है रूम की बुकिंग