अपने घर का सपना देखने वाले लोग इस समय महंगाई से त्रस्त हैं, इस समय महंगाई सीमेंट और रेत पर ही नहीं बल्कि लोहा भी महंगा हो रहा है, हालांकि सबसे ज्यादा महंगाई ईंट, सीमेंट समेत भवन निर्माण सामग्री पर दिखाई दे रही है. इस समय अलग-अलग ब्रांड के सीमेंट के दाम बढ़े हैं.
नदियों में खनन ना होने से रेत, बदरपुर और डस्ट की कीमतों में भी पहले से बढोत्तरी दर्ज की गई है. ईंटे एक हजार रुपये प्रति हजार ट्राली के हिसाब से महंगी हुई हैं व सरिया के दाम में भी प्रतिदिन उतार चढ़ाव जारी है. सरिया के भाव 10 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं. रेत 10 रुपये प्रति घन फीट महंगा और बदरपुर के दाम आठ रुपये तक बढे हैं.