उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने का समय बदलने का एलान हो गया है. ये बदलाव 3 अक्टूबर 2024 से लागू हो जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से जो नया टाइम टेबल जारी किया गया है उसके मुताबिक 3 अक्टूबर से रामलला की मंगला आरती सुबह साढे चार बजे होगी जगकि श्रंगार आरती 6 बजे के बजाए साढे 6 बजे होगी.

रामलला के प्रातःकालीन दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. पहले इसका समय साढे 6 बजे से था. सुबह 9 बजे 5 मिनट के लिए बाल भोग हेतु मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे, इसके बाद फिर भक्त अपने अराध्य रामलला के दर्शन कर सकेंगे. दोपहर 12 बजे भोग आरती के बाद साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.

सांध्य आरती की बात करें तो इसकी शुरूआत शाम 7 बजे से होगी इसके बाद भक्तगण मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. शयन आरती रात साढ़े 9 बजे होगी और इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब से भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से लोगों का हुजूम रामलला के दर्शन करने को आतुर है. रोजाना बड़ी संख्या में भक्तगण अपने भगवान के दर्शन पूजन हेतु देश दुनिया से अयोध्या पहुंच रहे हैं.

राम मंदिर बनने के बाद से यहां पर टूरिस्टों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. यहां पर एयरपोर्ट की भी सुविधा दी गई है, इसके अलावा रेलवे की सबसे बेहतरीन ट्रेन वंदे भारत को भी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक चलाया जा रहा है.