अगर आप भी काम कीमत में एक अच्छा और तगड़ा फीचर वाला 5G फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आप के लिए है. इस समय फ्लिपकार्ट पर चल रही स्मार्टफोन फेस्टिव डेज सेल में आप Motorola G45 5G को बेस्ट डील में खरीद सकते है. इस फोन की रैम 8GB और स्टोरेज 128GB रहने वाला है.
इस फोन की कीमत 11,999 रुपये रहने वाली है. लेकिन अगर आप ऐक्सिस बैंक या IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांसजैक्शन करेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिल जाएगा. जिसके बाद आप इस फोन को 11 हजार से भी कम कीमत पर ले सकते है.
इसी के साथ ही अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है तो आपको 5 % का अनलिमिटेड कैशबैक मिलने वाला है. अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते है तो आप इस फोन की कीमत को 11,300 रुपये तक कम कर सकते है. लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीसन के तौर पर मिलेगी.
आपका फोन जितना सही होगा उतना ही पैसा दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सेल केवल 7 नवंबर तक ही चलने वाली है. तो चलिए आपको इस फोन के कुछ बेहतरीन फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है.
Motorola G45 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन:
Motorola G45 5G में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तक का दिया गया है. मजबूत डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिलने वाला है. स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 के साथ इस फोन में काफी अच्छी गेमिंग भी कर सकते है.
Motorola G45 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. 50 MP के मेन लेंस के साथ एक 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है जिसमें आप काफी बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं. इस फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्ज दिया गया है.