भारत के दिग्गज उद्योगपति घराने के मालिक गौतम अडानी सीमेंट इंडस्ट्री के बेताज बादशाह बनने को बेकरार हैं, यही वजह है कि वो एक के बाद बड़ी सीमेंट कंपनियां खरीदने में लगे हुए हैं.

अडानी ग्रुप में शामिल हो सकती एक और सीमेंट कंपनी

एसीसी और अुबंजा सीमेंट कंपनी खरीदने के बाद अब अडानी ग्रुप स्टार सीमेंट कंपनी को खरीदने की तैयारी में है. अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट अपनी एक्सपैंशन स्ट्रैटेजी के तहत ये डील कर सकती है.

अडानी ग्रुप

बता दें कि स्टार सीमेंट नॉर्थ ईस्ट की सबसे नामी सीमेंट कंपनी है, मार्केट में इस कंपनी की मजबूत पकड़ है. मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिकअडानी ग्रुप ने इस डील का आकलन करने के लिए कंसल्टेंसी फर्म अर्न्स्ट एंड यंग को नियुक्त कर दिया है.

इस खबर के बाद से ही स्टार सीमेंट केपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और बुधवार को ये बीएसई पर 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 222.95 रूपये के स्तर पर पहुंच गए. हालांकि अंबुजा सीमेंट और स्टार सीमेंट ने इस डील को लेकर अब तक चुप्पी साध रखी है.

नार्थ ईस्ट रीजन में स्टार सीमेंट की सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है. कंपनी की टोटल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 7.7 मिलियन पर एनम है. कंपनी साल 2030 तक अपनी कैपेसिटी को और बढ़ाना चाहती है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.47 प्रतिशत है.

अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप ने पिछले कुछ सालों में कई सीमेंट कंपनियां खरीदी हैं, ग्रुप ने हाल ही में 8100 करोड़ रूपये में ओरिएंट सीमेंट को खरीदा था, इससे पहले ये ग्रुप पेन्ना सीमेंट को भी खरीद चुका है.

इन खबरों के बीच स्टार सीमेंट ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी संभावित अधिग्रहण के लिए अडानी ग्रुप या किसी और कंपनी के साथ कोई बातचीत नहीं कर रही है.

स्टार सीमेंट ने मनीकंट्रोल की खबर को महज कयासबाजी बताया. बता दें कि अडानी ग्रुप सीमेंट इंडस्ट्री के अलावा कई क्षेत्रों में काम कर रहा है. इसमें गैस, पोर्ट्स, एयरपोर्ट, एनर्जी, ग्रीन एनर्जी, पावर, माइनिंग जैसे कई अहम क्षेत्र शामिल हैं.

(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)

ये भी पढ़ें: केवल क्रिसमस ही नहीं, बल्कि December के महीने में आते हैं और भी कई खास दिन, यहां देखें पूरी लिस्ट