Google : आज के इस आधुनिक युग में जब भी हम किसी जानकारी को लेकर संतुष्ट नहीं होते है तो एक ही बात बोली जाती हैं कि Google कर लो. सर्च का दूसरा नाम ही गूगल बन चुका हैं. यही कारण है कि गूगल सर्च दुनिया का सबसे विजिट किया जाने वाला पेज है. जिसको टक्कर देना किसी भी कंपनी के लिए लगभग असंभव हैं.
लेकिन लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होता. बस, जरूरत होती है एक बेहतर आइडिया की. ऐसा ही किया ओपनएआई (OpenAI) नामक कंपनी ने और गूगल के सिंहासन को ललकार दिया. और इस ललकार में इतना दम था कि गूगल की सत्ता डोलने लगी है.
Google और चैटजीपीटी में क्या फर्क है?
गूगल और चैटजीपीटी में मुख्य अंतर दोनों के काम करने के तरीके और उपयोगिता में है. गूगल केवल एक सर्च इंजन है, जो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को खोजने में मदद करता है. यह वेबसाइट्स, ब्लॉग्स, वीडियो और अन्य कंटेट के लिंक प्रदान करता है, जिसे यूजर को खुद पढ़ना और समझना पड़ता है.
गूगल इंटरनेट पर मौजूद सारी जानकारियां आपके सामने रख देता है, लेकिन आपको यह तय करना होता है कि वह सही है या नहीं. वहीं, चैटजीपीटी एक एआई आधारित चैटबॉट है, जो सवालों के सीधे जवाब देता है.
यह आपके सवालों को समझकर जबाव तैयार करता है, लेकिन इसका डेटा लाइव अपडेट नहीं होता. मतलब ये कि इसे गूगल से ही डेटा लेना होता है और गूगल ने इसे अभी तक का लेटेस्ट डेटा मुहैया नहीं करवाया है.
ChatGPT का यूज कैसे करें?
गूगल को इस्तेमाल करने का तरीका तो आप जानते ही हैं. मगर हो सकता है कि आपने कभी चैटजीपीटी का इस्तेमाल न किया हो. लेकिन इस चैट बॉट का इस्तेमाल करना गूगल जितना ही आसान है.
चैटजीपीटी का एक ऐप है, जिसे आप अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं, बिलकुल उसी तरह जैसे गूगल का ऐप इंस्टॉल किया गया है. आपको चैटजीपीटी पर लॉगिन बनाना होगा और फिर आप इस पर कुछ भी खोज सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Red Chandan: भारत के किन राज्यों में पाई जाती है लाल चंदन की लकड़ी?,जानें कहां और कैसे शुरू करें इसकी खेती