Tata Punch EV: नई कार पर डिस्काउंट कौन नहीं चाहता और ऐसे में जब इलेक्ट्रिक कारों की भी अच्छी-खासी बिक्री हो रही हो तो फिर ईवी ग्राहकों की भी इस महीने बल्ले-बल्ले है. देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अपनी टॉप सेलिंग पंच ईवी पर बंपर छूट का फायदा दे रही है.
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड समय के साथ तेजी से बढ़ रही हैं. इलेक्ट्रिक कारों खरीदने पर सरकार भी बेनिफिट्स दे कर प्रोत्साहित कर रही हैं. वहीं कई कार कंपनी इलेक्ट्रीक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए मार्केट में कई शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई हैं.
टाटा की इलेक्ट्रिक कार पर 85 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. टाटा की जिन कारों पर डिस्काउंट ऑफर शामिल है, उसमें ऑटोमेकर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी भी शामिल है.
Tata की कारें मजबूती में नम्बर वन हैं, ये बात हाल फिलहाल में हुई NCAP Safety Program में Tata Punch EV को मिली 5 स्टार रेटिंग के बाद साबित हो चुकी है. टाटा पंच ev को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं.
बात की जाए Tata Punch EV में मिलने वाले फीचर्स की तो पंच ईवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, Isofix माउंट, 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Tata की गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर :
टाटा की इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी और टियागो ईवी के MY2024 और MY2025 मॉडल पर इस महीने जनवरी में बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इन गाड़ियों पर मिलने वाला डिस्काउंट इनके वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है. टियागो ईवी पर 85 हजार रुपये का और पंच ईवी पर 70 हजार रुपये का ऑफर दिया जा रहा है.
Tata Punch EV रेंज और टॉप स्पीड :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Punch EV के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 25kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे यह गाड़ी लगभग 315 किलोमीटर की रेंज को आसानी की साथ तय कर लेती है. इसके अलावा आपको लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35 kWh का बैटरी पर दिया गया है.
जिसकी मदद से यह 421 किलोमीटर की रेंज को तय कर देती है. बता दूं इसमें मिलने वाली टॉप स्पीड के बारे में तो आपको इसमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल रही है.
Tata Punch EV NCAP 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा कंपनी की Tata Punch EV को NCAP Safety Program में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलीं हैं, जिससे यह साबित हो गया है कि Tata Punch EV तगड़ी फीचर्स के साथ साथ सेफ्टी में भी नम्बर वन गाड़ी है.
आपको Punch EV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इसोफिक्स माउंट, 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Punch EV दो बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध :
आपको टाटा की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी दो वेरिएंट्स में देखने को मिल जाएगी जिसमें से एक स्टैंडर्ड वेरिएंट और दूसरा लॉन्ग रेंज वेरिएंट है. इसके अलावा आपको स्टैंडर्ड वेरिएंट में 25kWh और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35kWh का बैट्री पैक दिया गया है.
बता दूं कि स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको 3.3 kW का चार्जर मिलता है और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 7.2 kW का चार्जर दिया गया है, बल्कि यह 150kW की DC चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़े: https://akhbaartimes.com/rohit-sharma-test-next-captain/