Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप की जीत को रोहित शर्मा के लिए वर्ष 2024 की एकमात्र बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता हैं. इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने संघर्ष ही किया है और खासतौर पर गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद रोहित के कप्तान में आंकडे़ बद से बदतर होते जा रहे हैं.
2024 में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. नतीजन रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर बैठा दिया गया. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि BCCI ने अभी से एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट ढूंढना शुरू कर दिया है.
क्या अपना आखिरी मैच खेल चुके रोहित?
टॉस के दौरान बुमराह ने कहा कि रोहित ने टेस्ट से ‘आराम’ लेने का फैसला किया है. हालांकि, भारत में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले तीन टेस्ट मैच में खराब फॉर्म के चलते उन्हें ड्रॉप किया गया.
रोहित को सिर्फ प्लेइंग इलेवन से ही नहीं बल्कि मैच के लिए उपलब्ध 15 खिलाड़ियों के नाम से भी बाहर कर दिया गया. ऐसे में क्रिकेट पंडितों का कहना है कि हो सकता है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में रोहित अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं.
क्यों पंड्या हैं रोहित के आदर्श विकल्प?
यदि वह रोहित का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था तो भी उनकी उम्र 37 साल थी. ऐसे में भारत को पाकिस्तान और यूएई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की कमान संभालने के लिए एक नए वनडे कप्तान की जरूरत होगी.
मायखेल ने एक अनाम सूत्र के हवाले से कहा, ‘हार्दिक के पास हाई प्रेशर माहौल में नेतृत्व करने की क्षमता है. एक ऑलराउंडर और लीडर के रूप में उनका अनुभव उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है.’
हार्दिक के पास कप्तानी का लंबा अनुभव :
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने तीन वनडे मैच में कप्तानी की है. मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से टीम को जीत भी दिलाई. बाद में उसी साल जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज को छह विकेट से धूल चटाने के बाद 200 रन से रौंदा भी था.
फिटनेस हार्दिक पंड्या का साथ नहीं देती यही कारण है कि ऑलराउंडर टेस्ट मैच नहीं खेलते. उन्हें पहले टी-20 कप्तानी के विकल्प के रूप में भी देखा जाता था, लेकिन रोहित के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार भर भरोसा जताया.
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.com/ipl-2025-gt-rashid-khan-shubman-gill/