ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने के लिए आएदिन कोई ना कोई सुधार करती रहती है. यही वजह है कि इनके कस्टमरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब Zomato ने एक नई सर्विस पेश की है जिसके तहत कैंसिल ऑर्डर आप बेहद दाम में हासिल कर सकेंगे.

Zomato कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने जोमैटो का ये नया फीचर पेश करते हुए बताया कि इस नए फीचर का नाम फूड रेस्क्यू है. इसके तहत कैंसिल फूड ऑर्डर कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं.

दीपिंदर गोयल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि नो रिफंड पॉलिसी होने के बावजूद भी अलग-अलग कारणों से रोजाना लगभग 4 लाख ऑर्डर कैंसिल कर दिए जाते हैं जिससे खाने की बर्बादी होती है. इसी बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से जोमैटो ने ये नया फीचर पेश किया है.

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हमारे लिए रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के लिए ओर यहां तक कि उन ग्राहकों के लिए भी जो ये ऑर्डर कैंसिल करते हैं, सबके लिए सबसे बड़ी चिंता ये है कि किसी तरह से इस भोजन को बर्बाद होने से बचाया जा सके.

आज हम एक नई सुविधा पेश कर रहे हैं फूड रेस्क्यू. अब कैंसिल ऑर्डर पास के ग्राहकों को दिखाई देंगे, जो उन्हें बेहतरीन कीमत पर उनकी मूल और सुरक्षित पैकिंग में कुछ ही मिनटों में हासिल हो सकेंगे.

बता दें कि Zomato के इस फीचर का मकसद खाने की बर्बादी को रोकना है. Zomato App पर कई बार लोग खाना ऑर्डर तो करते हैं मगर उन्हें किसी ना किसी कारण से कैंसिल भी कर देते हैं. इससे खाने की बेवजह बर्बादी होती है.

Zomato द्वारा पेश इस नई सेवा की मदद से अब खाने की बर्बादी तो रूकेगी ही साथ ही लोगों को कम कीमत पर खाना भी मिल सकेगा. इस नई सेवा में अगर कोई ग्राहक अपने खाने के ऑर्डर को कैंसिल करता है तो डिलीवरी पार्टनर के 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्राहकों की एप पर ये शो करेगा.

यहां से आप कैंसिल फूड को अपने लिए ऑर्डर कर सकेंगे, इसका एक फायदा ये भी होगा कि कम दाम के साथ-साथ ये बेहद कम समय में आपके पास उपलब्ध हो जाएगा.