सर्दी का मौसम आते ही लोगों के सामने सबसे बड़ी मुसीबत सुबह-सुबह ठंडे पानी का इस्तेमाल करने में आती है. अगर तापमान दस डिग्री से नीचे हो तो फिर ठंडे पानी से नहाने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ेगी. पानी को गर्म करने के लिए लोग गीज़र का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हो अगर जब आप नहाने जाएँ तभी बिजली चली जाए तो फिर इंतजार के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता.

लेकिन एक ऐसा उपाय है जिसके ज़रिए आप टंकी के पानी को ही गर्म रख सकते हैं. दरसल, जैसे गर्मी के मौसम में पानी को गर्म होने से बचाया जा सकता है. ठीक उसी तरह सर्दी में आप पानी को गर्म बनाए रख सकते हैं. इसके लिए हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स भी बता रहे हैं.

थर्माकोल का इस्तेमाल

दरसल, थर्माकोल एक बहुत ही अच्छा इंसलेटर माना जाता है. यह बाहरी तापमान को टंकी के अंदर पहुंचने से रोक देता है. अब अगर आप टंकी के आस-पास थर्माकोल लगा देंगे तो टंकी का पानी ज़ायद सर्द हवाओं की वजह से ठंडा नहीं होगा. इस उपाय का इस्तेमाल कर आप टंकी के पानी को नेचुरली ही गर्म बनाए रख सकते हैं. इसके लिए आप सपेशनरी की दुकान से काम एमएम वाला पतला थर्माकोल लेकर आएं और इसे टंकी के पास टेप की मदद से लगा दीजिए. चाहें तो टंकी के ढक्कन को भी थर्माकोल से कवर कर लीजिए.

डार्क कलर का इस्तेमाल

इसके अलावा वॉटर टैंक का पानी गर्म रखने के लिए आप डार्क कलर की मदद भी ले सकते हैं. दरसल, डार्क कलर गर्मी को तेज़ी से एब्ज़ोर्ब करता है. धूप निकलने पर टंकी का पानी जल्दी गर्म हो जाएगा.