Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अधिकतर सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. कभी युजवेंद्र धनश्री के साथ डांस करते दिखाई देते हैं और कभी अपनी रोमांटीक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

लेकिन इन दिनों दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं. दरअसल क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में खटास आ गई है. तलाक की अफवाहों के बीच, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो तो किया है, लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं.भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. जिसने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है.

पिछले साल 2024 में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के तलाक ने सभी को चौंका दिया था और अब नए साल पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की खबर ने सनसनी मचा दी है.

क्या टूट गया Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा का रिश्ता?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ने इंस्टाग्राम पर एकदूसरे को अनफॉलो कर दिया है. युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर को छोड़कर बाकी सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं, जिसने आग में घी डालने का काम किया है.

2023 में धनश्री ने हटाया था Yuzvendra Chahal का नाम :

अलगाव की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन दोनों अलग होने का फैसला कर चुके हैं. ये खबरें 2023 में तब शुरू हुईं जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से ‘चहल’ हटा दिया.

इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘नई जिंदगी शुरू हो रही है.’ उस समय युजवेंद्र ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था. उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और न ही उन्हें फैलाएँ.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात ने किया सरप्राइज, शुभमन गिल की जगह राशिद खान बनेंगे कप्तान?