यूपी में योगी सरकार की ओर से लोगों को नए साल में एक्सप्रेस -वे को लेकर एक नई सौगात देने की तैयारी कर ली गई है. महाकुंभ से लेकर गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहन को दौड़ाने की तैयारी शुरु कर दी गई है. मेरठ से प्रयागराज को एक साथ जोड़ने वाला एक्प्रेसवे शाहजहांपुर जिले के लगभग 44 गांव से होते हुए लगभग 42 KM की दूरी तय करने वाला है. एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही एजेंसियों ने यह बताया कि इस साल के दिसंबर माह तक सभी काम पूरा कर लिया जाएगा.
इसी के साथ ही उन्होंने ये बताया की अंडरपास आदि बड़े कार्य 80 % से भी ज्यादा पूरे हो चुके है. और बचे हुए छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए सभी दिन रात काम कर रहे है. नए वर्ष की भांति योगी आदित्यनाथ UP की जनता को एक तोहफा देंगे. यह गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जैसे 12 जिलों से होकर गुजरेगा.
शाहजहांपुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 KM दूर जलालाबाद में इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए काफी तेजी के साथ काम किया जा रहा है. उबरिया गांव के पास फ्लाईओवर अप्रोच बनाया जा चुका है. यह प्लाइओवर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर विश्रामनगर के पास इंटरचेंट बनाया गया है. जिससे शाहजहांपुर व जलालाबाद की तरफ से आने वाले लोग गंगा एक्सप्रेसवे पर आसानी से चढ़ सकते है. इस एक्प्रेसवे में 12 जिलों मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ और प्रयागराज के रास्तों को जोड़ा गया है.
एक्सप्रेसवे के पास बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर:
अभी गंगा एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी बनाने का कार्य किया जा रहा है. तहसील जलालाबाद के पांच गांव नगला तालुके खंडहर, खूंटा नगला, दियुरा, पीरू चड़ोकर व तहसील सदर के ग्राम झारार हरिहरपुर में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे का लगभग 90 % से ज्यादा का कार्य पूरा कर लिया गया है.
अभी जलालाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलड़िया में एक्सप्रेसवे पासइंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का काम शेष रह गया है. जिसको जल्द ही पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इस कॉरिडोर को बनाने के लिए लगभग 600 किसानों की 105 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा लिया गया है. इस पर बहुत जल्द ही कॉरिडोर बनाने का काम शुरु कर दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 एक्सप्रेस-वे है, जिनमें से अभी केवल 6 ही चालू है. इन एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई लगभग 3,200 KM है.