दिवाली से पहले कारोबारी हफ्ते की शुरूआत में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बाजार में लंबे समय से चला आ रहा गिरावट का दौर आज थम गया. सितंबर तिमाही नतीजों के एलान के बाद आज Yes Bank के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली.
सुबह बाजार खुलने के बाद Yes Bank के शेयर 10 प्रतिशत तक चढ़ गए. सोमवार को बीएसई पर यस बैंक के शेयर बढ़त के साथ 20.40 रूपये के लेवल पर खुले. कुछ ही देर में इसमें तगड़ा उछाल देखने को मिला और ये 21.29 रूपये के भाव तक चढ़ गए.
हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली और दोपहर एक बजे तक ये 20.80 के भाव के आसपास ट्रेड करते दिखे. बता दें कि शनिवार को जारी सितंबर तिमाही के नतीजों में Yes Bank का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 145 प्रतिशत तक बढ़ गया.
वित वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में Yes Bank का प्रॉफिट 553 करोड़ रूपये रहा जोकि पहली तिमाही में 225.21 करोड़ रूपये था. जुलाई से सितंबर के दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 2200 करोड़ रही जो सालाना आधार पर 14.3 प्रतिशत अधिक है.
बैंक के एनपीए में भी गिरावट देखने को मिली, ताजा आंकड़ों के अनुसार Yes Bank का एनपीए सितंबर तिमाही में 1.6 प्रतिशत रहा. ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग से जुड़े सुमित बगाडिया कहते हैं कि Yes Bank के शेयरों को तत्कालिक सपोर्ट 18 रूपये पर है.
निवेशक इसमें 16 रूपये के स्टॉप लॉस लगाकर होल्ड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये शेयर 21 रूपये का ब्रेकआउट करने में सफल रहा तो फिर ये 24 से 26 रूपये तक जा सकता है.