साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई तरह की चीजों में बदलाव आपको देखने को मिलेगा, जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा. अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस खबर को जान लेना आवश्यक है. इसके अलावा पेंशन, किसानों को दिए जाने वाले लोन समेत कई नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.

2025 की 1 जनवरी

इससे जहां एक तरफ कई लोगों को फाय़दा होगा तो कई लोगों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा. ऐसे में साल 2025 में क्या-क्या बदलने वाला है. इसके बारे में आप इस खबर में जानेंगे.

2025

यूपीआई पेमेंट लिमिटः

जो लोग फीचर फोन यानी कीपैड फोन से यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. फीचर फोन से किए जाने वाले भुगतान की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना किया जा रहा है. फीचर फोन यूजर 1 जनवरी से 10 हजार रुपये का भुगतान अपने फोन के द्वारा कर सकेंगे. हालांकि अभी ये लिमिट महज 5 हजार रुपये है.

पेँशन की निकासीः

1 जनवरी से पेंशनर्स के लिए पेंशन के पैसे निकालना काफी आसान होने वाला है. अब पेंशनर्स को देश के किसी भी बैंक से पैसे निकालने की अनुमति होगी. इसके लिए अलग से किसी भी तरह के वैरिफिकेशन की जरुरत नहीं होगा. अभी तक पेंशनर्स उसी ब्रांच से ही पैसा निकाल सकते थे, जहां उनका बैंक खाता होता था.

किसानों के लिए बड़ी राहतः

1 जनवरी से किसान बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर ने इसी महीने इसका ऐलान किया था. अभी तक किसान बिना गारंटी के सिर्फ 1 लाख 60 हजार रुपये का ही लोन ले सकते थे.

महंगी हो जाएंगी गाड़ियांः

अगर आप नए साल में गाड़ी लेने का प्लान बना रहे है तो ये आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां 1 जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमत में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर रही है.

भारत स्टेज-7 लागू होगाः

सरकार की ओर से 1 जनवरी से प्रदूषण के खिलाफ सख्ती बढ़ाने जा रही है. 1 जनवरी से बीएस-7 यानी भारत स्टेज-7 के नियम लागू हो जाएंगे. अभी देश में BS-6 नियम लागू है.

ये भी पढ़ें: UPI Rule: क्या आप भी करते हैं UPI का इस्तेमाल, 1 जनवरी से बदल गए ये नियम,डबल हुई लिमिट!