दुनिया में कुछ ऐसी भी जगह है जहां पर कोई घूमने के लिए नहीं जाता है. इसमें सबसे पहला नाम उत्तर कोरिया का नाम आता है. लोग इस देश को काफी रहस्यमय देश माना जाता  है. आज हम इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताने वाले है जहां घूमने पर बैन तो नहीं है लेकिन फिर भी इन देशों में कोई जाना पसंद नहीं करता है.

अब हम आपको जिस देश के बारे में बताने जा रहे है वहां का नजारा बेहद खूबसूरत है इस देश की आलीशान इमारतों से आप अपनी नजरें नहीं हटा सकते है. लेकिन फिर भी इस देश में घूमने के लिए कोई भी पर्यटक नहीं आता है. यह देश दुनिया से बिल्कुल अलग थलग रहता है. आपको इस बात को जानकार हैरानी होगी की इस देश के बारे में कोई जनता ही नहीं है और न ही इस देश में रहने वाले लोग दूसरे देश के बारे में जानते है. इस देश का नाम है- तुर्कमेनिस्तान.

रहस्यों से भरपूर है ये देश:

तुर्कमेनिस्तान वर्ष 1925 से लेकर 1991 तक सोवियत संघ का हिस्सा रहा है. इस देश में रहने वाले लोगों में 60 फीसदी लोग तुर्किश है. तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाीबात है. जिसका मतलब होता है- मोहब्बत का शहर. इस देश में आने के लिए किसी भी तरह की कोई भी पाबंदी नहीं हैं.

लेकिन यह की वीज़ा की व्यवस्था इतनी ज्यादा कठिन है जिसके कारण ज्यादातर लोग यह जा ही नहीं पाते है. इसे काफी लंबे समय से दूसरे देश के लिए बंद रखा गया था. जिसके कारण ही यह बहुत कम लोग ही घूमने के लिए आते है.  हाल ही में counting.countries नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक टूरिस्ट ने यहां का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

आज भी होता है कोविड टेस्ट:

कोविड के दौरान अगर आप कहीं जाते थे तो वहां पर आपका कोविड टेस्ट कि रिपोर्ट दिखानी पड़ती थी. लेकिन तुर्कमेनिस्तान देश में आज के समय में भी यही नियम लागू रखा गया है. बता दे की इस देश में सोने और संगमरमर से बनी हुई कई सारी इमारतें है लेकिन वह इन इमारतों को देखने के लिए लोग नहीं है.

इस देश में मात्र 5 से 6 हजार रुपये में एक महल जैसे होटल में रुकने के लिए मिल जाता है. गौरतलब है कि तुर्कमेनिस्तान में लोगों को बोलने और घूमने की आज़ादी नहीं दी गई है. आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी की यह पर लोगों को पानी, बिजली और गैस एकदम फ्री दी जाती हैं. यह के लोगों को तरबूजों और खरबूजों के लिए एक सार्वजनिक अवकाश दिया जाता हैं.