दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहद रोमांचक मुकाबले में भाररतीय महिला टीम ने पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दे डाली. भारत की बेटियों ने पाकिस्तानी महिला टीम को 6 विकेट से रौंद डाला.

पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने गुल फिरोजा को शून्य पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद सिदरा अमीन भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

ओमैमा सोहेल भी 3 रन बनाकर शेफाली वर्मा को कैच थमा बैठी. उस समय पाकिस्तान को स्कोर 3 विकेट पर 33 रन था. पाकिस्तान टीम 41 रन के स्कोर पर पहुंची तो मुबीना अली भी 17 रन बनाकर आउट हो गई. आलिया रियाज और कप्तान फातिमा हसन भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और सस्ते में आउट हो गई.

किसी तरह पाकिस्तानी टीम 100 रन का आंकड़ा पार कर पाई और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर कुल 105 रन बना पाई. पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अरूंधति रेड्डी ने 3 तो श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट झटके.

105 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. शेफाली और जेमिमा ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. इसके बाद दोनों की अपना विकेट गवां बैठी.

लगातार दो किवेट गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. भारत की ओर से शेफाली ने 35 तो जेमिमा ने 23 रन बनाए. पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना बरकरार है.