क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है. जो लोग रेग्युलर क्रिकेट नहीं देखते वो भी भारत-पाक के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मुकाबले में दिलचस्पी दिखाते नजर आ जाते हैं.
दुबई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान टीम के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा.
अगर आप इस बेहद दिलचस्प मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो भारत में आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुफ्त में देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप टीवी पर ये मुकाबला देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं.
महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला आज 6 अक्टूबर 2024 दापेहर 3 बजकर 30 मिनट पर दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. महिला टी 20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
अब भारत को ग्रुप चरण के सभी मैच जीतने जरूरी हैं, अगर ऐसी नहीं होता है तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को झटका लग सकता है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के हौसले अभी बुलंद हैं क्योंकि वो अपने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका की टीम को मात दे चुकी है. तो अगर आप आज का ये मुकाबला देखना चाहते हैं तो बताएई गई जगह पर देख सकते हैं.