शराब पीने के शौकीन लोग दुनियाभर में मौजूद है. लेकिन ऐसे में आपने ऐसे में अक्सर शराब पीने वाले लोगों को देखा होगा कि शराब पीने से पहले कुछ बूंदे जमीन पर गिराते हैं. ऐसे में ये सवाल है कि क्या सच में शराब पीने वाले लोग जमीन पर शराब गिराते हैं, आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. क्या धरती के लिए शराब की दो बूंद जमीन पर गिराई जाती है. ऐसे में रिसर्च क्या कहता है इसके बारे में जान लेना बेहद जरुरी है.

शराब पीने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. वहीं वैश्विक स्तर पर शराब की खपत पहले की तुलना में बढ़ चुकी है. लेकिन इस बात को प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. वहीं जो ये लोग कहते हैं कि शराब पीने से लोगों की मृत्यु देर से होती है तो ये बिल्कुल गलत है.

यूनिवर्सिडाड ऑटोनमा डे मैड्रिड में प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ के असिस्टेंट प्रोफेसर और पेपर के लीड ऑथर डाक्टर रोसारियो आर्टोला ने कहा कि रिसर्च में ऐसा कुछ नहीं मिला है कि कम शराब पीने वालों का मृत्यु दर कम होता है.

अमेरिका में अचानक बढ़ा शराब का इस्तेमालः 

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में शराब का इस्तेमाल बढ़ गया है, वहीं साल 2016-17 और 2020-21 के बीच ज्यादा शराब पीने से होने वाली मौतों में लगभग 30 फीसदी का इजाफा हुआ है.

शराब की बूंद नीचे क्यों गिराते हैं लोगः

शराब पीने के दौरान चियर्स का अपना-अपना तरीका होता है, लेकिन ऐसे में क्या आप जानते हैं ति कुछ लोग शराब पीने के समय कुछ बूंद जमीन पर गिराते हैं. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे. आखिर लोग शराब की बूंद को नीचे क्यों गिराते हैं. दुनियाभर में शराब को लेकर अलग-अलग रस्म भी हैं, लेकिन भारत में खासकर देखा जाता है कि शराब पीने से पहले लोग शराब की कुछ बूंदे नीचे जमीन पर गिराते हैं. कहा जाता है कि ऐसा वो लोग पूर्वजों के सम्मान में करते हैं.