Wi-Fi आज के इस दौर में बिना इंटरनेट तो कुछ हो ही नहीं पाता हैं. ऐसे में अगर थोड़ी देर के लिए हमारे फोन में इंटरनेट बंद हो जाता है तो हमें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. ऐसा इस लिए भी है की बिना इंटरनेट के आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं.

ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकते, दफ्तर के काम रुक जाते हैं इससे बचने के लिए लोग अब अपने घरों में वाई-फाई लगवा रहे है इसकी स्पीड मोबाइल इंटरनेट से काफी तेज होती हैं. लेकिन कभी न कभी वाई-फाई से जुड़ी समस्याओं का सामना जरूर किया होगा.

अक्सर ऐसा होता है कि हमारा फोन वाई-फाई स्लो हो जाता हैं. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि समस्या हमेशा फोन में ही हो, कई बार राउटर में भी खराबी हो सकती है. इसलिए, बिना जांच-पड़ताल के समस्या का सटीक कारण जानना मुश्किल होता है.

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका वाई-फाई इंटरनेट स्लो हैं, तो आप इस समस्या को कैसे दूर कर सकते हैं.

Wi-Fi पासवर्ड:

कई लोग अपने वाई-फाई का पासवर्ड मजबूत नहीं बनाते हैं और एकदम ऐसे ही नॉर्मल सीधा सपाट बना देते हैं. जैसे- 123456, 9876543 आदि. ऐसे में आसपास के लोग आपको बिना बताएं आपके वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके इंटरनेट की स्पीड एकदम स्लो हो सकती है. इसलिए हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाएं.

Wi-Fi राउटर के आगे सामान न रखें:

अगर आप चाहते हैं कि आपको इंटरनेट की स्पीड तेज मिले, तो इसके लिए आपको राउटर को सही जगह पर रखना होगा. किसी सामान के पीछे राउटर न रखें और न ही राउटर के आगे कुछ रखें. वरना आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें.