आपने ट्रेन का सफर तो किया ही होगा. भारत में रोजाना करोड़ो लोग रेलवे से सफर करते हैं. यहां पर रोजाना ट्रेन का सफर करने वालों की संख्या दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है.
भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. ट्रेन पकड़ने के लिए जब आप रेलवे प्लेटफार्म पर गए होंगे तो शायद आपने ध्यान दिया हो कि रेलवे प्लेटफार्म पर किनारे से कुछ दूरी पर पीले रंग की एक पट्टी बनी होती है.
क्या आपको पता है कि ये पीली पट्टी क्यों बनाई जाती है, सिर्फ खूबसूरती की वजह से या फिर इसका कोई खास मकसद भी होता है. तो इसका जवाब है कि ये खूबसूरती की वजह से नहीं बल्कि एक बेहद खास मकसद के तहत आपकी सुरक्षा के लिए बनी होती है.
इसका मकसद यात्रियों को प्लेटफॉर्म के किनारे से सुरक्षित दूरी बनान होता है. ये पट्टी यह बताती है कि इसके आगे बढ़ना खतरनाक साबित हो सकता है. दरअस्ल ट्रेन के आने या गुजरने के समय प्लेटफॉर्म पर हवा का तेज दबाव होता है.
इसकी वजह से प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े होने वाले लोग असंतुलित हो सकते हैं. पीली पट्टी का मकसद ये बताना होता है कि इसके आगे बढ़ने पर खतरा हो सकता है इसलिए यात्रियों को इसके पीछे ही रहना चाहिए.
ये पीली पट्टी रेलवे के सुरक्षा मानकों का हिस्सा है और इसे हर स्टेशन पर बनाए रखना अनिवार्य होता है. ये पट्टी उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो दृष्टिहीन या कम देखते हैं. ये पट्टी थोड़ी उभरी हुई होती है इसलिए उन्हें आसानी से पता चल जाता है कि इसके आगे जाना असुरक्षित हो सकता है.