स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के बीच अब शादी ब्याह के निमंत्रण को Whatsapp के जरिए भेजना आम बात हो गई है. अक्सर लोग समय की कमी के चलते शादी ब्याह या दूसरे कार्यक्रमों का निमंत्रण अपने मिलने वाले लोगों के मोबाइल पर ही भेज देते हैं.
इसी बीच ठगों ने इसे अपना नया हथियार बना लिया है. अगर आपके Whatsapp पर किसी अंजान नंबर से शादी का निमंत्रण आता है तो उसे खोलने से पहले आप सावधान हा जाएं. अगर आपने जरा सी भी गलती कर दी तो आपका बैंक खाता खली हो सकता है.
शादी सीजन में इस तरह के फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग आसानी से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के Whatsapp पर शादी का कार्ड भेजकर उसके खाते से 93670 रूपये उड़ा दिए.
पीडित ने पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से शादी के कार्ड का एपीके लिंक आया था. लिंक को खोलते ही उसका मोबाइल हैक हो गया, उसके बैंक खाते से फोन पे के जरिए पैसे निकाल लिए गए.
इस तरह का फ्रॉड काफी चलन में है. इससे बचने के लिए आपको ध्यान देना होगा कि यदि कोई अंजान लिंक या फाइल आती है तो उसे ना तो क्लिक करें और ना ही डाउनलोड करें. अगर भेजी गई फाइल एपीके फॉरमेट में है तो बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें.
अननोन सोर्स से कोई भी एपलीकेशन को इंस्टॉन ना करें, इस ऑप्शन को सेटिंग से बंद रखें और अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें. अगर आपके साथ कोई ऐसी घटना होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.