टेक्नोलॉजी के इस दौर में किसी भी फोटो से छेड़छाड़ करना आम बात हो गई है. अक्सर लोग फोटोज को एडिट कर उसका गलत इस्तेमाल भी कर लेते हैं. इसकी वजह से तमाम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अब Whatsapp ने आपकी इसी समस्या का समाधान करते हुए एक ऐसा फीचर दिया है जिससे आप किसी भी फोटो को क्रॉस चेक कर पता लगा सकेंगे कि इसके साथ कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं. Whatsapp का ये फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर मिल रहा है लेकिन जल्द ही इसे सबके लिए जारी कर दिया जाएगा.

WABetaInfo के अनुसार ये रिवर्स इमेज लुकअप की सुविधा देता है. इसके फीचर के जरिए यूजर ये जान सकेगा कि फोटो आखिर कहां से आई है. इंटरनेट पर जो फोटो मौजूद हैं वो इससे मेल खाती है या नहीं.

इस तरह से किसी भी तरह की एडिट की गई फोटो का पता लगाना बहुत ही आसान हो जाएगा. इस फीचर से जरिए यूजर फेक न्यूज जैसी अफवाहों से भी बच सकेगा. Whatsapp बीटा के एंड्रायड वर्जन 2.24.23.13 में इस फीचर को जोड़ा गया है.

चैट में प्राप्त हुई फोटो को डाउनलोड करने के बाद यूजर के पास ये फीचर उपलब्ध होगा. इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Whatsapp बीटा वर्जन को अपडेट करना होगा. ये फीचर गूगल के रिवर्स इमेज सर्च फंक्शन पर निर्भर करता है.

बता दें कि Whatsapp एक बेहद उपयोगी एप्लीकेशन है. इसका इस्तेमाल कर लोग एक दूसरे से चैटिंग, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ कोई भी फोटो, वीडियो या डाक्यूटमेंट एक दूसरे को आसानी से भेज सकते हैं.

ये इतना पॉपुलर एप है कि हर किसी स्मार्टफोन में आसानी से मिल जाएगा. Whatsapp अपने यूजर को बेहतरीन अनुभव देने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लाता रहता है.