स्माटफोन का इसतेमाल करने वाले अधिकांश लोग Whatsapp का जरूर इस्तेमाल करते हैं. ये इतना ज्यादा लोकप्रिय और जरूरी एप्लीकेशन है कि हर किसी के स्मार्टफोन में पाया जाता है. इसके जरिए ना सिर्फ आप एक दूसरे से चैट कर सकते हैं बल्कि ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.
इससे आप फोटो, वीडियो या कोई भी जरूरी डॉक्यूमेंट भी एक दूसेर को बेहद आसानी से भेज सकते हैं. Whatsapp लगातार अपने फीचर्स में जरूरी बदलाव करता जा रहा ताकि इसके यूजर्स को नए-नए एक्सपीरियंस मिलते रहें. ऐसा ही बदलाव हाल ही में किया गया है जिसके जरिए अब आप अपने Whatsapp स्टेटस में किसी को भी टैग कर सकेंगे.
Whatsapp अब आपको स्टेटस में किसी को उसके नाम से टैग करने की सुविधा देगा, इसका फायदा ये होगा कि वो व्यक्ति आपका स्टेटस देखना नहीं भूलेगा. इस फीचर से आप अपना स्टेटस उस व्यक्ति तक आसानी से पहुंचा सकेंगे जिसे आपने टैग किया है.
जब आप किसी को नाम से टैग करेंगे तो उस व्यक्ति को एक प्राइवेट नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसके जरिए उसे पता होगा कि उसे किसी ने टैग किया है और वो जाकर आपका स्टेटस देख लेगा. अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना Whatsapp अपडेट करना होगा क्योंकि पुराने वर्जन में ये फीचर नहीं मिलेगा.
Whatsapp पर अपना स्टेटस डालने के बाद टाइप करके आप उसका नाम लिखें जिसे आप टैग करना चाहते हैं. इसके बाद आपके कॉन्टैक्ट में वो नाम दिखने लगेगा. अब उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक कर दें.
इतना करने से आपका स्टेटस उस व्यक्ति को टैग हो जाएगा और उसके पास एक प्राइवेट नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा. ये टैग सिर्फ उसी व्यक्ति को दिखाई देगा किसी अन्य को नहीं. तो है ना ये कमाल का फीचर. अब जल्दी से अपने Whatsapp को करें अपडेट और दोस्तों को करें टैग.