आज के समय में एक दूसरे से कनेक्ट रहने में WhatsApp यानी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हमारी खूब मदद करता है. WhatsAppहमारी लाइफ में एक प्रमुख मैसेजिंग ऐप बन चुका है. हम सभी एक दूसरे को सन्देश भेजने, विडियो कालिंग करने के लिए अधिकतर WhatsApp का प्रयोग करते है.
पूरी दुनिया में लगभग 2.4 बिलियन लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp का इंटरफेस काफी आसान है और और साथ ही यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसी कई सारी सुविधाएं देता है.
whatsapp की तरफ से सयम -सयम पर नए फीचर्स आते रहते है आज हम आपको एक ऐसे फीचरस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग के लिए फिल्टर्स और बैकग्राउंड्स का विकल्प दिया जा रहा है
यूजर्स इनकी मदद से कॉलिंग के दौरान खुद को सुंदर दिखा सकेंगे. whatsapp अब अपने यूजर्स को वीडियों कॉलिंग के दौरान फिल्टर अप्लाई करने या फिर अपना बैकग्राउंड चेंज करने का विकल्प दे रहा हैं. इस तरह से आप whatsapp पर वीडियों कॉल के दौरान खुद को सुंदर दिखा पाएंगे.
फिल्टर्स के साथ सुंदर दिखेंगे यूजर्स
नए आइकन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को फिल्टर्स अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा. इसके बाद आप राइट स्वाइप करते हुए एक के बाद एक फिल्टर्स बदल सकते है. इन फीचर्स की लिस्ट में Warm, Cool, B&W, Light Leak, Dreamy, Prism Light, Fisheye, Vintage TV, Frosted glass और Due Tone शामिल हैं. इसके अलावा अगर आप लो-लाइट में कॉलिंग कर रहे हैं तो लो-लाइट मोड के साथ लाइट को लेवल भी बढ़ाया जा सकेगा.
बदल पाएंगे वीडियों कॉल में बैकग्राउंड
कई कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स में यूजर्स को उनके बैकग्राउड बदलने का विकल्प दिया जाता है. लेकिन अब ऐसा ही विकल्प आपको whatsapp में भी मिल रहा हैं. वीडियो कॉलिंग के दौरान नए बैकग्राउंड अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा.
इन बैकग्राउंड्स लिस्ट में Blur, Living room, Office, Cafe, Pebbles, Foodia, Smoosh, Beach, Sunset, Celebration और Forest वैगरह शामिल हैं. नए फिल्टर्स और बैकग्राउंड एकसाथ भी अप्लाई किए जा सकते हैं. फिलहाल whatsapp के नए फीचर्स बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.20.20 का हिस्सा बनाया गया है और अगले कुछ सप्ताह में ही सभी को इनका फायदा मिलने लगेगा.