Whatsapp एप्लिकेशन स्मार्टफोन रखने वालों की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है. ये एप इनता पॉपुलर है कि हर किसी के फोन में मिल जाएगा. इसके जरिए लोग एक दूसरे से चैट, ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के साथ फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंटस एक दूसरे के साथ आसानी से साझा कर लेते हैं.

Whatsapp कंपनी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार एक्शन ले रही है और उनके खातों को ब्लॉक कर रही है. कंपनी ने सितंबर के महीने में ही अपनी पॉलिसी के उल्लंघन पर 85 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने नए आईटी नियम 2021 के तहत अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक 01 सितंबर से 30 सितंबर के बीच Whatsapp ने 85 लाख 84 हजार अकाउंट्स को बैन किया है जिनमें 16 लाख 58 हजार अकाउंट्स को यूजर्स की किसी भी रिपोट्र मिलने पर बैन किया गया है. कंपनी को सितंबर के महीने में 8161 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से 97 पर कार्रवाई की गई.

इसके अलावा Whatsapp को देश में शिकायत अपील समिति से भी दो आदेश प्राप्त हुए और इसकी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट के अनुसार दोनों का अनुपालन किया गया. दकंपनी ने कहा कि हम अपने काम में पारदर्शिता बनाए रखेंगे और भविष्य की रिपोर्ट्स में अपने प्रयासों के बारे में जानकारी शामिल करेंगे.

इन प्रयासों की देखरेख के लिए इंजीनियर्स, डेटा साइटिस्ट, एनालिस्ट, रिसर्चर्स और लॉ, ऑनलाइन सेफ्टी और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट्स के एक्सपर्ट की एक टीम नियुक्त की है. Whatsapp ने कहा कि हम यूजर्स को एप के भीतर ही किसी कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करने ओर रिपोर्ट करने की सुविधा देते हैं.

हम यूजर्स की प्रतिक्रिया पर पूरा ध्यान देते हैं और गलत सूचना को रोकने, साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने और चुनावी अखंडता को बनाए रखने में विशेषज्ञों के साथ जुड़ते हैं. उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार का पता लगाना अकाउंट की लाइफलाइन के तीन स्टेप्स में संचालित होता है.

रजिस्ट्रेशन के समय, मैसेज भेजने के दौरान और निगेटिव फीडबैक के जवाब में जो हमें यूजर्स रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में प्राप्त होती है. विश्लेषकों की एक टीम इस तरह से केस का मूल्यांकन करती है और समय के साथ हमारी प्रभावशीलता को बेहतर बनाने में मदद करती है. इससे पहले अगस्त के महीने में 84 लाख 58 हजार अकाउंट्स को बैन किया था.