आज के समय में एक दूसरे से कनेक्ट रहने में whatsapp यानी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हमारी काफी मदद करता है वॉट्सऐप हमारी लाइफ में एक प्रमुख मैसेजिंग ऐप बन चुका है. सभी लोग एक दुसरे को सन्देश भेजने, विडियो कालिंग करने के लिए अधिकतर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है. पूरी दुनिया में लगभग 2.4 बिलियन लोग इस ऐप का उपयोग करते है.

वॉट्सऐप का इंटरफेस काफी आसान है और साथ ही यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसी कई सारी सुविधाएं देता है. whatsapp की तरफ से सयम -सयम पर नए फीचर्स आते रहते है. आज हम आपको एक ऐसे फीचरस के बारे में जानकारी देने जा रहे है.

WhatsApp ने गुरुवार को एक नया फीचर रिलीज कर दिया है. हम बात कर रहे हैं वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर की, जो बड़े काम का साबित हो सकता है. वॉट्सऐप पर आपको लंबे समय से वॉयस चैट का फीचर मिलता है. यानी आप वॉयस नोट भेजकर किसी के साथ चैटिंग कर सकते हैं.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप सार्वजनिक जगह पर होते हैं या फिर परिवार के साथ होते हैं. ऐसे में वॉयस मैसेज को सभी के सामने नहीं सुन सकते हैं. वहीं कई मौकों पर अधिक शोर की वजह से वॉयस मैसेज को ठीक ढंग से नहीं सुन पाते हैं. इस स्थिति में वॉट्सऐप का नया फीचर बड़े काम का सबित होगा.

इस फीचर की मदद से आप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं. यानी आपको उस वॉयस मैसेज को सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप उसे पढ़ सकेंगे. वैसे तो वॉयस मैसेज ज्यादा सुविधा वाले होते हैं, लेकिन उन्हें हर जगह पर प्ले करना मुश्किल होता है.

ऐसी स्थिति में आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. WhatsApp का कहना है कि ट्रांस्क्रिप्ट सीधे डिवाइस पर जनरेट किया जाएगा, इसलिए यूजर्स की प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं होगा. यानी आपके वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने के दौरान कोई और नहीं सुनेगा.

वॉट्सऐप के पास भी आपके पर्सनल मैसेज को एक्सेस करने का अधिकार नहीं होगा. वहीं रीड रिसिप्ट आपकी सेटिंग के हिसाब से काम करेगी. इसके लिए आपको WhatsApp ओपन करना होगा. फिर आपको Setting में जाना होगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर दी गए तीन डॉट्स पर क्लिक करके मिलेगा.

यहां आपको Chats के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Voice Message Transcripts के फीचर पर जाना होगा. इसके सामने दिख रहे टॉगल को ऑन करना होगा. आप अपनी पसंद की भाषा भी यहां से चुन सकते हैं. फीचर को ऑन करने के बाद जब भी आपके पास कोई Voice Message आता है, तो आपको उसे लॉन्ग प्रेस करना होगा.

फिर आपके सामने ट्रांस्क्राइब का ऑप्शन आएगा.जिसे आपको चुनना होगा. इसके बाद कुछ वक्त में आपको ट्रांस्क्रिप्ट मैसेज नजर आ जाएगा. ये फीचर अभी रोलआउट हुआ है, जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा.