नवंबर के महीने का आगाज हो चुका है, सामान्य मौसम में दिवाली मनाने के बाद अब दिल्ली और यूपी में रहने वाले लोग ठंड को झेलने के लिए तैयार हो जाएं. अगर अब तक आपने गर्म कपड़े नहीं निकाले हैं तो अब समय आ गया है कि उन्हें निकाल कर अच्छे से धूप दिखा लें.

ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि हमारा मौसम विभाग कह रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 7 नवंबर के बीच उत्तर पश्चिम ओर उत्तर पूर्वी भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री अधिक रहेगा.

इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री तक ज्यादा रहेगा. राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल ओर ओडिशा में औसत तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहने की संभावना है.

3 से 7 नवंबर के बीच उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

बता दें कि ठंड के मौस्म की शुरूआत हो चुकी है. अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. दिल में धूप की वजह से मौसम पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा लेकिन रात और सुबह में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगेगा.