weather in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख धीरे-धीरे बदल रहा हैं. दिन के समय जहां धूप के तेवर कम हो रहे हैं. वही रातें काफी ठंडी हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती हैं.
अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश भर में धीरे धीरे पछुआ हवा जोर पकड़ेगी, जिसके असर से न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट से नवंबर की गुनगुनी सर्दियों का आगाज होगा.कश्मीर और हिमांचल में हुई बर्फबारी का असर जल्द ही मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा.
आईएमडी के अनुसार सुबह शाम कोहरे में भी बढ़ोत्तरी होगी. बात की जाए मऊ जिले के मौसम की तो पूरे दिन हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में भी अब गुलाबी ठंड पड़ने लगी है.
आज न्यूनतम तापमान जहां 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है तो वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। फिलहाल बारिश की अभी कोई उम्मीद नहीं हैं. वहीं नवंबर के तीसरे सप्ताह तक अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद है.
weather in UP: प्रयागराज रहा सबसे ज्यादा गर्म :
मंगलवार को 34.8 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ प्रयागराज सर्वाधिक गर्म रहा. झांसी में अधिकतम 34.1 डिग्री और उरई में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो चुर्क में 16.5 डिग्री, अयोध्या में 17.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
weather in UP: यह है नवंबर में गर्मी के अहसास की वजह:
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से मध्य भारत में प्रतिचक्रवात के बने रहने और वर्तमान में वातावरण में नमी की मौजूदगी के साथ तेज धूप ने गर्मी का अहसास बढा रखा है. इसके अलावा प्रदेश में किसी भी पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय न होना और पहाड़ों पर बर्फबारी की नामौजूदगी भी इस गर्मी की बड़ी वजह है. पछुआ चलने के साथ सर्दियों का आगाज देखने को मिलेगा.