हाल ही में Vivo ने अपना एक नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है. जो कि Vivo Y19s है. बता दें कि इसे अभी थाईलैंड में लांच किया गया है. इस स्मार्टफोन में यूनिसॉक के प्रोसेसर को लगाया गया है. इसी के साथ इस फोन में 6GB रैम और 5500 MAh की बैटरी सेट की गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 15W का चार्जर दिया है. Vivo का यह फोन Android 14 के साथ आया है. तो चलिए इस फोन के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.

क्या है कीमत:

कंपनी ने Vivo Y19s के दो वेरियंट को लांच किया है जिसमें पहला वैरियंट 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 4,399 THB है जो कि भारतीय रुपये में लगभग 10,796 रुपये का होने वाला है. इस फोन के दूसरे वैरियंट की बात करें तो वह 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आने वाला है इस फोन के कीमत की बात करें तो यह 4,999 THB यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत मात्र 12,269 होने वाली है.कंपनी ने इस फोन को लॉसी ब्‍लैक, पर्ल सिल्‍वर और ग्‍लेशियर ब्‍लू कलर में लांच किया है जो ज्यादातर लोगों को पसंद आता हैं.

features, specifications:

Vivo Y19s में कंपनी ने 6.68 इंट की फुल LCD डिस्प्ले दी है. इसी के साथ ही इस फोन में 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. इलके अलावा पीक ब्राइटनैस के लिए 1 हजार निट्स तक दी गई. जिसे आप आराम से चला सकते हैं.

कैमरा:

इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है. इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसी के साथ ही 0.08 MP का सेंकडरी सेंसर दिया गया है. इसी के साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. अच्छी गेमिंग और अच्छे अनुभव के लिए Vivo Y19s यूनिसॉक T612 चिपसेट दिया गया हैं.

बैटरी:

Vivo Y19s में कंपनी ने 5500 mAh की बैटरी दी है जिसे आप एक से दो दिन बिना किसी परेशानी के चला सकते है. इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने साथ में ही 15W का रैपिड चार्ज दिया है. इसी के साथ ही कंपनी ने इस फोन में स्टोरेज को बड़ाने के लिए कंपनी ने SD कार्ड का भी ऑप्शन भी दिया हैं.

फोन में साइड-फेसिंग फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कॉल पर बात करने के लिए 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है. इसी के साथ ही वीडियों देखते समय अच्छे और बेहतरी साउंड के लिए डुअल स्‍पीकर्स दिए गए. नए Vivo Y19s का वजन लगभग 198 ग्राम है. USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है इसी के साथ ही डुअल सिम सेटअप मिलता हैं.