Vivo v40e-  के नए फोन V40E ने भारत में एंट्री मार दी है. कंपनी की ओर से इस बार ग्राहकों के लिए रेट में भी रियायत दी गई है. VIVO ने अपने इस फोन की शुरुआती कीमत भारत में 28,999 रुपये रखी है. इस फोन में ग्राहकों को 120 HZ का AMOLED डिस्प्ले, 256 GB स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.

फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और बैटरीः

VIVO V40E में 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच FHD+3D CURVED AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन में मीडिय़ाटयेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट दिया जाता है, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साषथ जोड़ा गया है. नए VIVO V40E फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॅायड 14 के साथ FUNTOCHOS 14 मिलता है.

इसके कैमरे की बात की जाए तो बड़ा ही लुभावना और क्वालिटी वाला कैमरा दिया गया है. VIVO V40E में यूजर्स को मेगापिक्सल का SONY IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा सेंसर दिया गया है.

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा शामिल है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सेल्फी की शौकीन लड़किय़ों को ये फोन बेहद पसंद आने वाला है, क्योंकि ऐसे कम दाम में बहुत कम फोन है जिनमें 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस फोन के बैटरी पावर की बात की जाए तो 5500 MAH की बैटरी दी गई है. ये 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है. फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 की रेटिंग दी जाती है. इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और फोटो के लिए ऑरा लाइट फीचर दिय़ा जाता है, जो नोटिफिकेशन ब्लिंकर के रुप में भी काम करता है.