Vivo y28s स्मार्टफोन सस्ता हो गया है. कंपनी ने इस फोन की कीमतों में अचानक कटौती कर वीवी पसंदीदा ग्राहकों की बांझे खोल दी है. ये स्मार्टफोन इस साल जुलाई माह में ही लांच हुआ था. देखा जाए तो कंपनी ने महज तीन महीनों में ही इस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है.

ये फोन तीन कांन्फिग्रेशन में आता है. 5G फोन सपोर्ट वाले इस फोन को अब आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें आपको MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है.

क्या है इस फोन की कीमतः

Vivo y28s तीन कान्फिग्रेश में आता है. इसके 4GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. वहीं इसका 6GBRAM+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है. सभी मॉडल्स पर 500 रुपये की कटौती की गई है.

स्पेसिफिकेशन्सः

Vivo के इस फोन में 6.56-inch का HD+LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90 HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 840 NITS की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्मार्टफोन 4,6और 8GB रैम के साथ आता है. स्टोरेज की बात की जाए तो इसे माइक्रोएसडी की सहायता से 1TB तक एक्सरपैंड किया जा सकता है.

स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch os14 पर काम करता है. फोन में डुअल हाइब्रिड सिम कार्ड सपोर्ट मिलता है. डिवाइस 50 MP के मेन लेंस वाले डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी की ओर से 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

फोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. स्मार्टफोन को .वर देने के लिए 5000MAH की बैटरी दी गई है