सुपरमार्केट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Vishal Mega Mart का IPO ओपन हो चुका है. इस कंपनी का IPO 11 दिसंबर को खुल चुका है और निवेशक इसमें 13 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 10 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है.
Vishal Mega Mart IPO
इस आईपीओ का साइज लगभग 8000 करोड़ है और इसका प्राइस बैंड 74 रूपये से लेकर 78 रूपये रखा गया है. इसकी एक लाट में 190 शेयर हैं. इसमें बोली लगाने के लिए आपको 14820 रूपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
इसके शेयरों का संभावित अलाटमेंट 16 दिसंबर को और बीएसई व एनएसई पर इसकी संभावित लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी. ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, इसका मतलब इसमें नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.
Vishal Mega Mart में अभी उसके प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96.55 प्रतिशत है. इस आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा गैर संस्थागत शेयर धारकों के लिए और बाकी बचा 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है.
ग्रे मार्केट में इसके जीएमपी की बात करें तो इसका जीएमपी लगभग 20 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है हालांकि ग्रे मार्केट में जीएमपी लगातार बदलता रहता है. इसका उच्चतम जीएमपी 25 रूपये और न्यूनतम जीएमपी 13 रूपये था. रविवार को इसका जीएमपी 17 रूपये पर था, रविवार के मुकाबले सोमवार को इसमें 7 रूपये की बढ़त देखने को मिली थी.
बता दें कि Vishal Mega Mart ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के कारोबार में सक्रिय है. 30 जून 2024 तक समूचे भारत में इसके 626 सक्रिय स्टोर थे, इसके अलावा इस कंपनी का एक मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट भी है जहां से जाकर ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है.
इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स की लिस्ट में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी शामिल है.
Vishal Mega Mart के IPO को सेबी ने 25 सितंबर 2024 को हरी झंडी दी थी. कंपनी ने इस साल जुलाई के महीने में सेबी के पास इसके लिए आवेदन किया था.
ये भी पढ़ें: MobiKwik IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही घंटे हुआ फुल सब्सक्राइब, GMP दे रहा तगड़े मुनाफे का संकेत
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)