भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 0-3 से शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से लेकर उनके फैंस आगबबूला हैं. क्रिकेट के भगवान कहते जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद अब मुल्तान के सुल्तान नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया की हार पर कमेंट किया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को अपना खेल का स्तर सुधारने की जरूरत है. वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरे लिए समर्थक के रूप में टीम इंडिया का समर्थन करना अनिवार्य है लेकिन हमारी टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा.
निश्चित रूप सेस्पिन को खेलने के कौशल में सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ प्रयोग छोटे प्रारूपों में अच्छे लगते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका अनावश्यक प्रयोग वास्तव में खराब था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा कि टॉम लैथम और उनकी टीम को वो करने के लिए बधाई जो भारत आने वाली हर टीम के लिए एक सपना होता है. कोई और अन्य इस तरह से जीत नहीं सका.
सहवाग से पहले सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि घर पर 0-3 की हार को पचा पाना मुश्किल है. इसके कारणों का पता लगाना चाहिए. क्या तैयार में कमी थी. शॉट सेलेक्शन ठीक नहीं था या मैच प्रैक्टिस में कुछ कमी थी.
न्यूजीलैंड की टीम की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा कि उन्होंने पूरी सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उन्हें पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए. भारत में 3-0 से सीरीज जीतने से बढ़िया कुछ और हो नहीं सकता.
हालांकि सचिन ने शुभगमन गिल की 90 रनों की पारी की तारीफ की और कहा कि गिल ने पहली पारी में डटकर बल्लेबाजी की. ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा कि जिस तरह उसने फुटवर्क का इस्तेमाल किया उससे उन्होंने मुश्किल पिच को आसान बना दिया.