Virat Kohli: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 के अंतिम मुकाबले में आमने-सामने हैं. मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जो पहले सेशन तक तो भारतीय टीम के पक्ष में नहीं दिखा. लेकिन एस बीच एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें विराट कोहली अचानक गायब हुई गेंद को पल भर में ढूंड निकालते हैं.

वीडियो में साफ देखा जा रहा हैं कि विराट कोहली नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े होते हैं. वहीं शुभमन गिल स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन तभी अचानक गेंद गायब हो जाती हैं. जिसे ढूंढने में कोहली अहम किरदार निभाते हैं.

बॉलिंग एंड पर बॉलर गेंद फेंकने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन अंपायर को गेंद ही नहीं मिलती है. दरअसल अंपायर अपनी पॉकेट में गेंद को रखकर भूल जाते हैं. कोहली पूछते हैं, “गेंद कहां है?” इसके आगे विराट अंपायर से कहते हैं, “गेंद आपकी पॉकेट में है.” विराट की बात सुनते ही अंपायर को तुरंत याद आता है कि गेंद तो उनकी जेब में ही है. फिर अंपायर जेब से गेंद निकालकर गेंदबाज को देते हैं.

इस घटना को देखकर कॉमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू कहते हैं, “एकदम ज्यादा सचेत, सतर्क देखने को मिले विराट कोहली. गेंद पर नजरें ऐसी हैं कि अंपायर की जेब तक वो नजरें थीं.”

17 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली :

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 69 गेंदों का सामना किया. पिछली 6 टेस्ट पारियों से विराट कोहली के बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं निकला है. 22 नवंबर 2024 को पर्थ में नाबाद 100 रन की पारी खेलने के बाद से विराट कोहली का बल्ला खामोश है.

विराट कोहली ने इसके बाद से 6 पारियों में 7, 11, 3, 36, 5 और 17 रन के स्कोर बनाए हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी विराट कोहली का लगभग एक साल से शतक नहीं आया है. विराट कोहली ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 54, 24, 14 और 20 रन के स्कोर बनाए हैं.