भारतीय टीम बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी. पहला मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
कुछ वक्त पहले ही विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रनों के आंकड़ों तक पहुँचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 21 हजार रन बनाने का मौका है. इस कारनामे से वह कुछ ही रन पीछे हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट 21 हजार रन बनाने से अब सिर्फ 281 रन पीछे हैं. अभी तक उनके नाम कुल 20,719 रन हैं. सबसे तेज 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट ने इसी साल तोड़ा था. फिलहाल सबसे तेज 21 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. नंबर दो पर ब्रायन लारा हैं.
सचिन तेंदुलकर ने 21 हजार रन तक पहुँचने के लिए 473 पारियां खेली थीं. जबकि लारा ने 485 पारियां खेली थीं. वहीं विराट का साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में सचिन के इस रिकॉर्ड को विराट इस सीरीज में तोड़ सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने खेले अब तक नौ टेस्ट मैचों में 47.37 की औसत से कुल 758 रन बनाए हैं. जिसमें उनके दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 153 रनों की रही.