देश में इस समय चहुमुखी दिवाली की धूम मची हुई है. इस मौके पर टेलीकॉम कंपनियां भी अपने यूजर्स को बंपर ऑफर दे रही हैं. VI यूजर्स को 3499 रुपये के गिफ्ट दे रहा है, इससे यूजर्स की दिवाली और शानदार होने वाली है. इस ऑफर का आप कैसे फायदा ले सकते हैं हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी देंगे.
VI ऐप से करना होगा रिचार्जः
इसके लिए VI यूजर्स को VI ऐप से रिचार्ज करवाना होगा. अगर आप भी VI के प्रीपेड कस्टमर हैं तो आप इस बंपर स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसमें यूजर्स को केवल 3499 रुपये के गिफ्ट ही नहीं बल्कि एक्स्ट्रा डाटा, ब्रांड बाउचर और इसके अलावा बहुत कुछ मिलेगा. VI ऐप से रिचार्ज करने के बाद आप व्हील स्पिन करने के लिए क्वालिफाई कर जाते हैं, इसमें आपको 3499 रुपये तक का वार्षिक रिचार्ज अवॉर्ड मिल सकता है.
ये भी मिल सकता है उपहार स्वरुपः
इसमें आप दीवाली रिवार्ड में 1GB, 2GB,5GB,30GB तक का एक्स्ट्रा डेटा भी जीत सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को पॉपुलर ऑनलाइन पोर्टल के डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे. इसमें आपको रिवॉर्ड के रुप में 3499 रुपये तक का है. यानी साल भर का रिचार्ज आपको एकदम फ्री में मिल सकता है.
डेटा और ब्रांड कूपन पर डिस्काउंटः
इन रिवॉर्ड को जीतने के लिए आप सर्वप्रथम VI ऐप ओपन करें, किसी भी प्लान से रिचार्ज करें, इसके बाद एक आसान सवाल का जवाब दें. महज 48 घंटे में आप रिवॉर्ड जीत सकते हैं. इस ऑफर के दौरान रिचार्ज करने से कस्टमर्स को 100 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट, 50 GB का एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है.
इसके अलावा यूजर्स MYNTRA, FLIPCART, AMAZON, SONY LIV जैसे ब्रांड्स के कूपन को 25 परसेंट तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं इसके लिए आपको VI ऐप से VI शॉप करना होगा.