सस्ता प्लान: जबसे जियो और एयरटेल ने अपने टैरिफ़ प्लान की क़ीमतों में बढ़ोतरी की है तब से लोग सस्ते प्लान की तलाश में हैं। यही कारण है कि यूज़र्स ने बीएसएनएल की तरफ़ शिफ्ट होना शुरू कर दिया। लेकिन इस बीच वोडाफ़ोन आईडिया यानी Vi ने अपना नया सस्ता प्लान पेश कर के बाक़ी टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ दी है। कंपनी ने इसे Vi सुपर पैक बताया है। जिसमें यूज़र्स को कई बेनिफ़िट्स दिए जा रहे हैं।

क्या मिल रहा है 175 रुपये के पैक में

vodafone idea के इस रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को 15 OTT Apps का एक्सेस दिया जा रहा है। इसकी मदद से यूज़र्स अब वेब सीरीज, फ़िल्म सिनेमा सहित कई चीजों का फ़ायदा उठा सकते हैं। इस रिचार्ज के बाद Vi यूज़र्स को SonyLIV, Zee5, Fancode, Playfix, ManoramaMax सहित कई platform की सुविधा एक ही ऐप पर नज़र आएगी।

28 दिनों की वैलिडिटी

Vi के इस प्लान में यूज़र्स को 10GB मोबाइल डेटा मिलता है। प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 10 GB डेटा के साथ यूज़र्स OTT ऐप्स का आनंद उठा सकते हैं. हालाँकि इस बात को जानना ज़रूरी है कि Vi के इस प्लान में यूज़र्स को कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है।

वोडाफ़ोन आईडिया का इसके अलावा एक और इससे सस्ता प्लान है। 151 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को 4GB डेटा मिल रहा है। इसके साथ Disney+ Hotstar Subscription का एक्सेस दिया जा रहा है। हालाँकि यह सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलेगा। जबकि इस प्लान के तहत मिलने वाला 4GB डेटा 30 दिनों के लिए ही वैलिड होगा।