मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां से यात्रियों को लेकर गोवा जा रही देश की सबसे आधुनिक ट्रेन वंदे भारत रास्ता भटक गई और गलत दिशा में चली गई, जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे विभाग को पहुंची तो हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में ट्रेन को अगले स्टेशन पर रोका गया और फिर उसे वापस लाकर सही दिशा में रवाना किया गया. इस वजह से ट्रेन तकरीबन डेढ़ घंटा लेट हो गई.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन से चलकर गोवा के मडगांव जाने वाली वंदेभारत को दिवा स्टेशन से पनवेल की तरफ मुड़ना था लेकिन तकनीकी खामी की वजह से ट्रेन कल्याण स्टेशन की तरफ चली गई.
जैसे ही इस मामले की सूचना रेल अधिकारियों तक पहुंची तो विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में ट्रेन को कल्याण स्टेशन पर रोका गया. कुछ देर बाद ट्रेन को वापस दिवा स्टेशन पर लाया गया और फिर सही दिशा में गोवा के मडगांव की ओर रवाना किया गया.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ये घटना सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम में तकनीकी खामी की वजह से हुई थी. दिवा स्टेशन पर 103 नंबर प्वाइंट पर सिग्नल की समस्या के कारण ये स्थिती उत्पन्न हुई. दिवा स्टेशन पर वंदे भारत को तकरीबन 35 मिनट तक रोकना पड़ा जिसके चलते लोकल ट्रेन सेवा पर भी असर पड़ा.
दरअस्ल वंदेभारत को सुबह 05 बजकर 25 मिनट पर मुंबई से रवाना होकर दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर गोवा के मडगांव तक पहुंचना था.
इस घटना ने रेलवे की हाईटेक प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. गनीमत ये रही की इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई. बता दें कि रेलवे में सिग्नल की खराबी के चलते कई बड़े रेल हादसे हो चुके हैं.