उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड धारक अब गेंहू–चावल के वितरण में बदलाव देखने वाले हैं। खाद्यान्न यानी राशन वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। यह बदलाव 1 नवंबर से लागू हो जाएगा। यह बदलाव यूपी के 3.5 करोड़ राशनकार्ड धारकों के लिए होगा। जानकारी के मुताबिक़ अब समान कोटा सिस्टम के तहत राशन बांटा जाएगा।
राशन वितरण में बदलाव
1 नवंबर से हो रहे नए नियमों के मुताबिक़ समान कोटा सिस्टम के तहत अब राशन का वितरण होगा। दरअसल, नियम में बदलाव के बाद अब यूनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेंहू के बजाय 2.5-2.5 किलो राशन मिलेगा। इसके साथ ही अंत्योदय कार्डधारकों के लिए 35 किलो राशन का कोटा बदलने की भी खबर बताई जा रही है।
अब अंत्योदय कार्डधारकों को 18 किलो चावल और 17 किलो गेंहू मिलेगा। इस बीच सरकार लगातार राशनकार्ड धारकों से अपील कर रही है कि वे अपना eKYC करा लें ताकि निर्बाध रूप से वे राशन वितरण का लाभ ले पाएँ।
सभी राज्यों में होता है राशन का वितरण
देश में केंद्र शासित सहित सभी राज्यों में आम लोगों के लिए राशन का वितरण सरकार द्वारा किया जाता है। सरकार का लक्ष्यों कम से कम क़ीमत पर राशन उपलब्ध कराना है। कोरोना काल के समय यह वितरण पूरी तरह सरकार ने फ्री कर दिया था। लॉकडाउन के चलते लोगों का काम धंधा ठप्प पड़ गया था ऐसे में फ्री राशन का वितरण किया गया।
eKYC नहीं कराया तो राशन मिलना हो सकता बंद
लगातार राशनकार्ड धारकों से eKYC पूरा कराने की अपील की जा रही है। eकेवाईसी के लिए नज़दीकी सरकारी राशन की दुकान पर हो सकती है। जिन राशन कार्ड धारकों के राशनकार्ड इस साल एक दिसंबर तक ईकेवाईसी नहीं होंगे। उन सभी का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।